Ernest Hemingway was an American novelist, short-story writer, journalist, and sportsman.

/

Tumblr

/

Linkedin

  • “कन्हैया”…..!(कहानी)

         मीरा अपनी झोंपड़ी में बैठी गहरी सोच में डूबी हुई थी | आज उसे अपने स्वर्गवासी पति की बड़ी याद आ रही थी | कन्हैया जब एक साल का था जब उनका इंतकाल हो गया था | वह सोच रही थी कि यदि आज वह जिंदा होते तो कन्हैया इतना जिद्दी और आवारा न…

  • नन्हा बालक माँ -बाप की वास्तविक ममता से वंचित था |

    ************* अलार्म घड़ी की आवाज आई तो रूबिया ने अल साई आँखों से उसका स्विच ऑफ कर दिया | उसने देखा तो खिड़की से होकर सूर्य का मंद-मंद प्रकाश भी कमरे में आ रहा था | वह चड्ढा साहब के पास से उठती है और दरवाजा खोलते हुए सुखिया को आवाज लगाती है | -“सुखिया”…

  • दीनू ने अन्न का एक भी दाना मुँह में नही डाला था |

    दो दिन हो गए थे लेकिन दीनू ने अन्न का एक भी दाना मुँह में नही डाला था, वह अन्दर कोठे में पड़ा फुलवा की बाते सोच रहा था | रह-रहकर उसे फुलवा की यादें आ रही थी और दीनू के जख्मो में सुई की भांति चुभ जाती थी | अचानक ही किवाड़ों में आवाज…

  • दीनू कापते हाथों से चिता में अग्नि प्रवाहित करता है |

    रात के लगभग बारह बज चुके थे | बैलगाड़ी गाँव की तरफ चल रही थी ,हरिया , दीनू ओर पारो चुपचाप बैठे थे । उनके मन में अन्तःदुवंध चल रहा था । आकाश में कुछ –कुछ बादल छाने लगे थे जिसके कारण एक–एक दो–दो बून्दे भी आने लगी थी । हरिया शहर से बहार लगी…

  • उसने अपनी आँखों के सामने दो खून होते हुए देखे थे |

    दीनू का घुटना दीवार से टकरा जाता है और उससे खून बहने लगता है | दीनू जमीन पर हाथ रखकर खड़ा होता है | उसका घुटना काफी दर्द कर रहा था कि अचानक कुछ सोच कर उसके दिल कि धड़कन तेज हो जाती है | वह साँस रोककर कुछ सुनने का प्रयास करता है लेकिन…

  • भगवान के लिए मेरी पत्नी को बचा लीजिये डॉक्टर…….|

    अन्दर हाल की चकाचौंध और जलते-बुझते बल्बों को देखकर दीनू की आँखें चुंधिया जाती है | वह वाही खड़ा हो जाता है और हाल के वातावरण पर नजर दौड़ता है | पार्टी में आनंद का माहौल था, शराब, कबाब और शबाब तीनों का अच्छा मिश्रण बना हुआ था जो लोगों को आनंदित कर रहा था…

  • दीनू गार्ड के पाँव पकड़ लेता है, उसकी आंखें भर आई थी |

    दीनू बैलगाड़ी को खड़ी करके डॉक्टर साहब के मकान की तरफ़ दौड़ता है | वह दरवाजे को जोर-जोर से खटखटाता है | कुछ देर बाद दरवाजा खुलता है तो एक दस बारह साल की लड़की आती है | दीनू -“बेटी डॉक्टर साहब है क्या?” लड़की -“नहीं पापा तो पार्टी में जा चुके है |” दीनू…